पंजाब के CM भगवंत सिंह मान के निर्देश पर राज्य को सुरक्षित बनाने के अभियान में गुरदासपुर ग्रेनेड हमला मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है। बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस (CI) ने गुरदासपुर पुलिस के साथ मिलकर इस हमले में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इस जानकारी को साझा किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी बठिंडा के रामूवाल निवासी मोहन सिंह हैं। इससे पहले 25 नवंबर को हुए ग्रेनेड हमले में चार अन्य आरोपी—प्रदीप कुमार, गुरदित, नवीन चौधरी और कुश—को गिरफ्तार किया गया था। मोहन के पास से एक पी-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद हुई हैं।
पाकिस्तान से लिंक
डीजीपी ने बताया कि मोहन पाकिस्तान स्थित ISI प्रायोजित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था। आरोपी ने उनके निर्देश पर पंजाब में आतंक फैलाने के लिए हमला किया।
आगे की कार्रवाई
जांच अभी जारी है और पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए सुराग तलाशे जा रहे हैं। मोहन के खुलासे पर पुलिस ने एक .32 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस और काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है। FIR नंबर 289 पहले ही दर्ज हो चुकी है।
