लुधियाना के हलवारा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुल्लांपुर के सुआ रोड का रहने वाला शम्मी कुमार ट्रेन से कटकर अपनी जान गंवा बैठा। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
युवक की नशे की आदत
पुलिस के अनुसार शम्मी नशे का आदि था। साल भर पहले उसका बड़ा भाई भी नशे की वजह से मर चुका था। यही कारण माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की।
घटना की जानकारी और पुलिस की कार्रवाई
सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन हलवारा रेलवे स्टेशन के पास गुजर रही थी, ट्रेन चालक ने शव देखा और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। आरपीएफ और पंजाब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया।
जांच जारी
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। हलवारा में इस हादसे से शोक का माहौल है।
