लुधियाना के साहनेवाल में 1 दिसंबर को एक दुखद एक्सीडेंट हो गया। बेटी की डोली विदा कर सरहिंद लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस एक्सीडेंट में दुल्हन के मां-पापा और चाची की जान चली गई। सबसे शॉकिंग बात ये रही कि हादसे के बाद कार में मौजूद महिलाओं की कुछ ज्वेलरी और कैश गायब मिला।
सुबह साढ़े सात बजे हुआ एक्सीडेंट
परिवार अलग-अलग गाड़ियों में सफर कर रहा था और खाकट के पास ये हादसा हुआ। एक्सीडेंट होते ही लोगों ने मदद मांगी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान महिलाओं की ज्वेलरी और दुल्हन के पिता के पास रखा कैश गायब हो गया।
परिवार अस्पताल पहुंचाने में लगा रहा
बाकी रिश्तेदार तुरंत घायल लोगों को अस्पताल ले जाने में जुट गए। ऐसे में किसी का ध्यान ज्वेलरी या कैश पर नहीं गया। दुल्हन के मामा अंकुर ने बताया कि शादी का पूरा पैसा दुल्हन के पिता के पास था और चाची का नेकलेस भी नहीं मिला।
थैले में सिर्फ शगुन के लिफाफे बचे
कार में रखा सिर्फ शगुन का थैला मिला जिसमें 8–10 हजार रुपये थे। बाकी कैश और ज्वेलरी का कुछ पता नहीं चला।
थाने में खड़ी कार भी खाली मिली
अंतिम संस्कार के बाद जब परिवार ने कार चेक की तो कुछ नहीं मिला। मौके पर जाकर भी कोई सामान बरामद नहीं हुआ। जांच अधिकारी के मुताबिक, रिपोर्ट लिखवाते समय परिवार को चोरी की जानकारी नहीं थी और अब मामले की जांच जारी है।
