करनाल, 25 नवंबर – करनाल पुलिस ने शादी वाले घर में घुसकर हथियारों के दम पर डकैती और फायरिंग करने वाले लुधियाना के पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में राजीव उर्फ राजा निवासी ताजपुर रोड, दीपक उर्फ हैरी निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी, प्रिंस कुमार निवासी शिमलापुरी, अमृतपाल निवासी बरोटा रोड और अभिषेक निवासी जीतो मार्केट शामिल हैं। सभी को क्राइम ब्रांच-1 के इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने जीरकपुर से काबू किया।
पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को सुभाष कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में कुछ युवक उनके घर में घुसे, परिवार को बंधक बनाया, फायरिंग की और लूटपाट कर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 839 दिनांक 24/11/2025 को धारा 310(2), 311, 109, 333, 135, 61(2) BNS व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने पांचों आरोपियों को जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वे कहां घूमने आए थे, कैसे प्लान बनाया गया और क्या इनमें कोई संगठित गैंग शामिल है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
