watch-tv

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 24 मार्च : सोमवार (25 मार्च) को होली को लेकर देश वासियों में भरी उत्साह है इसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. वहीं होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है.

होली के लिए अयोध्या राम मंदिर में भी विशेष तैयारी की गई है. राम मंदिर को सजाया गया है. होली के दिन सुबह श्रृंगार आरती से पहले रामलला को गुलाल अर्पित कर होली शुरू की जाएगी. ब्रिज की होली पूरे देश में नामी है. होली को लेकर यहां की सभी मंदिरों को सजाया गया है. ब्रिज में 14 मार्च से ही होली शुरू हो गई. वृंदावन के प्राचीन राधारमण मंदिर को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है.

होली के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 540 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 60 स्पेशल ट्रेनें शुरू की है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने घोषणा की है कि छपरा-अमृतसर ट्रेन (05049/05050) 22 से 29 मार्च तक, दिल्ली से बरौनी स्पेशल ट्रेन (04062/04061) 24 से 31 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा चंडीगढ़ से गोरखपुर ट्रेन (04518/04517) 21 से 28 मार्च तक चलेगी और आनंद विहार से सहरसा ट्रेन (01664/01663) 25 से 27 मार्च तक चलेगी.

इन त्योहार विशेष ट्रेनों के अलावा, रेलवे ने कम से कम 30 ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ और सीट की उपलब्धता के बारे में अपडेट करने पहल की है. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 25 मार्च को होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. टर्मिनल स्टेशनों पर दोपहर 2.30 बजे मेट्रो सेवाओं के शुरू होने से गैर-टर्मिनल स्टेशनों पर बाद में ट्रेनों का परिचालन होगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ”होली के त्योहार के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. उन्होंने आगे कहा, ”मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.’’

Leave a Comment