लुधियाना/यूटर्न/28 मार्च। संगरुर में जहरीली शराब पीने का विवाद होने के बाद अब पुलिस विभाग एक्शन में हैं। वीरवार सुबह सतलुज दरिया पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके पर अवैध शराब तो बरामद की। लेकिन अवैध शराब के राज्य में हर मामले की तरह इस मामले में भी तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम को मौके से करीब 28 हजार लाहन बरामद हुई है। इसी के साथ 12 तिरपाल, 2 लोहे के ड्रम, 2 पतीले और 2 पाइप काले रंग के बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीम शनि मंदिर नजदीक गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना मिली कि सतलुज दरिया किनारे अवैध शराब निकाली जा रही है। टीम की रेड से पहले आरोपी भाग चुके थे। आरोपियों को दबोचने के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस टीम के साथ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर हरदीप सिंह भी मौके पर थे। पुलिस ने मौके पर लाहन बरामद की।
सतलुज दरिया पर 28 हजार लाहन बरामद, हर बार की तरह मौके से फरार हुए तस्कर
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari