भगवान श्री तिरुपति बाला जी, माँ भू देवी और माँ पद्मावती जी के दिव्य दर्शन इस बार होंगे। जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से शुरू होने वाली इस रथ यात्रा में विद्वान ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चारण करके भगवान का स्वागत करेंगे।
ट्रस्ट की मीटिंग और निमंत्रण
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रथ यात्रा के प्रचार-प्रसार की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में आज मां बगलामुखी धाम के परमुख महंत परवीन चौधरी जी को भी रथ यात्रा में शामिल होने का विशेष निमंत्रण दिया गया। महंत जी ने बताया कि धाम के सेवक और पुजारी शंखनाद और वेद मंत्रों से भगवान का आर्चन करेंगे।
भक्तों का उत्साह
रघुनाथ सेवा दल और शहर के विभिन्न प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेंट किए गए। ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि भक्त भक्ति भाव से रथ खींचकर भगवान का आशीर्वाद पाएंगे। विपन सूद काका ने कहा कि भगवान के शुद्ध भक्तों की उपस्थिति रथ यात्रा की गरिमा और बढ़ाती है।
