श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट 14 दिसंबर को बड़ी श्रद्धा से भगवान श्री तिरुपति बाला जी की रथयात्रा निकालने जा रहा है। रथयात्रा को अच्छी तरह करने के लिए लगातार मीटिंग्स हो रही हैं और शहर के कई गणमान्यों को इन्वाइट भी किया जा रहा है।
जैन परिवार ने स्वीकारा निमंत्रण
तैयारियों को लेकर एक बैठक बरनाला स्टील के उद्योगपति संजय जैन और अश्वनी जैन के घर हुई। ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकारते हुए जैन परिवार ने कहा कि रथयात्रा भगवान को प्रसन्न करने का अनोखा अवसर है। भगवान के दर्शन के लिए देवता भी तरसते हैं और भक्तों की चरण-रज भी तीर्थ समान मानी जाती है।
लुधियाना वासियों से अपील
बैठक में मौजूद कई परिवारों और शहर के धार्मिक-सामाजिक लोगों को रथयात्रा का निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण लेते हुए मोहित जैन ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने लुधियाना वासियों से अनुरोध किया कि यात्रा मार्ग पर ज़रूर आएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी भगवान के दर्शन से वंचित न रह जाए।
