होशियारपुर 8 मई। होशियारपुर पुलिस ने 11 फरवरी को कस्बा माहिलपुर में चावला क्लॉथ हाउस के मालिक के घर पर गोलीबारी करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। 5 करोड़ रुपए की फिरौती की रकम न देने पर पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए गोलीबारी की गई थी। यह फायरिंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय कौशल और सौरव चौधरी गैंग ने की थी। गिरफ्तार आरोपियों में इस गैंग के 3 शूटर और कौशल चौधरी की पत्नी भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 32 बोर की 4 पिस्तौल और एक रिवॉल्वर, 10 कारतूस और 3 गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। हरजोत चावला ने शिकायत दी थी कि आरोपियों ने दबाव बनाने के लिए उनके माहिलपुर स्थित घर और अमेरिका स्थित निवास स्थान पर फायरिंग के बाद उनके एक जानकार गुरप्रीत सिंह वासी गांव बुगरा के घर पर भी फायरिंग की थी। एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें तीन शूटरों बनवारी लाल निवासी यूपी, प्रदीप कुमार वेस्ट दिल्ली और कुलदीप सिंह वासी वेस्ट दिल्ली के नाम शामिल हैं। इन तीनों ने ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों की सहायता करने वाले भी पकड़े
आरोपियों के अलावा उनकी मदद कर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने वाले घनशाम वासी गुड़गांव, गुरजिंदर सिंह वासी गांव कल्ला थाना गोइंदवाल साहिब, सिमरवीर सिंह वासी अहमदपुर थाना वैरोवाल जिला तरनतारन, हरप्रीत कौर वासी गांव मजारी जिला शहीद भगत सिंह नगर, महिंदर कौर वासी फलाही जिला होशियारपुर, सतिंदर उर्फ काला फलाही वासी गांव फलाही, मनीषापत्नी कौशल चौधरी वासी गडोली खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के पांच अन्य आरोपी गुरप्रीत सिंह वासी अखाड़ा जिला लुधियाना, जगदीप सिंह वासी गांव मजारी, गुरदीप सिंह वासी फलाही, पवन कुमार वासी दिल्ली, कौशल चौधरी फिलहाल जेल में बंद हैं।