जीरकपुर 06 दिसंबर ।
अवैध गतिविधियों और सड़क पर मारपीट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज जीरकपुर पुलिस ने एक बड़े हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए 12–13 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतिंदर सिंह निवासी ईसापुर रोनी, डेराबस्सी, उम्र लगभग 28 वर्ष, जो जीरकपुर में बॉडी बिल्डर ट्रेनर के रूप में कार्यरत हैं, दिनांक 3 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:15 बजे वीआईपी रोड, जयपुरिया मार्केट के पास अपनी कार में जा रहे थे। तभी पीछे से बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक आए जो तेज आवाज में पटाखे बजाते हुए उनकी कार के अगला हिस्सा जोर से टकरा कर रुक गए। आपत्ति जताने पर मोटरसाइकिल सवारों ने शिकायतकर्ता से अभद्र भाषा में गाली-गलौज की और धमकी देते हुए कुछ ही समय में 10–12 अन्य अज्ञात लोगों को मौके पर बुला लिया, जो आई 20 और स्कोडा गाड़ियों में सवार थे। इन सभी ने मिलकर शिकायतकर्ता को सड़क पर घेरते हुए लोहे के छल्लों और लोहे की रॉड से सिर व शरीर पर हमला किया। हमले के दौरान उनके बाएँ हाथ की हड्डी टूट गई और गंभीर चोटें आईं। इसके बाद हमलावर अपने वाहनों और हथियारों सहित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल, ढकोली में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार जारी है। मेडिकल अधिकारी द्वारा बयान के लिए फिट घोषित करने के उपरांत एएसआई सतिंदर सिंह थाना जीरकपुर ने अस्पताल में जाकर बयान दर्ज किया और मामले की पुष्टि की। मेडिको–लीगल रिपोर्ट मिलने के बाद घटना को गंभीर मानते हुए धारा 126(2), 115(2), 118(1), 351(2), 109 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जीरकपुर पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारियों के लिए लगातार जांच में जुटी हुई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यदि आरोपी सामने आते हैं तो वह सभी को पहचान सकता है। पुलिस ने कहा कि शहर में अराजक तत्वों द्वारा सड़क पर डर और दहशत फैलाने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
