लालड़ू 06 दिसंबर ।
डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आगामी ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर क्षेत्र के 21 गांवों में दौरा कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पिछले करीब चार वर्षों में पंजाब के पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई है।
विधायक रंधावा गांव सारंगपुर, खेलेन, मालण, रजापुर, जोधपुर, हंडेसरा, अंटाला, नगला, तसिंबली, हमायूपुर, जौला खुर्द, जौला कलां, कसौली, बसौली, बड़ाणा, बर्टाना, सीहपुर, रानीमाजरा, अंबछप्पा, जंडली और जिओली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नरिंदर पाल राणा, धर्मवीर सिंह धऱमा, हरविंदर सिंह भूरा, नवनीत सिंह, सुनील कुमार और बलबीर सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की।
ग्रामीण ढांचागत विकास को मिली रफ्तार
रंधावा ने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने गांवों और शहरों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किए हैं। नई सड़कों, गलियों-नालियों का निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स, सफाई प्रबंध, खेल मैदान, जिम और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि गांवों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी स्थापित करना छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
नशामुक्त पंजाब के लिए अभियान
रंधावा ने बताया कि सरकार नशामुक्त पंजाब बनाने की दिशा में बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, जिसमें लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।
इस दौरान उम्मीदवारों ने भरोसा दिलाया कि जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उस पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को और तेज किया जाएगा।
सभा में पहुंचे ग्रामीणों ने भी भारी बहुमत से चुनाव जिताने का भरोसा जताया। कार्यक्रम में सरपंच, पंचायत सदस्य सहित आम आदमी पार्टी की पूरी टीम मौजूद रही।
