हरियाणा में चार बच्चों की हत्या के सनसनीखेज मामले में आरोपी पूनम को लेकर नई बातें सामने आ रही हैं। अब तंत्र-मंत्र और ‘साया’ वाली कहानी ने इस केस को नया मोड़ दे दिया है। पूनम की मां ने दावा किया है कि उसकी बेटी पर पड़ोस के मृत युवक का साया था और ससुराल वाले उसे एक तांत्रिक के पास भी ले गए थे। लेकिन पूनम के पति ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
चार मासूमों को पानी में डुबोकर मारने वाली पूनम, जिसे अब लेडी साइको किलर कहा जा रहा है, के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मृत बच्ची विधि के दादा और पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पाल सिंह ने बताया कि पूनम बेहद चालाक थी। उन्होंने कहा चार हत्याओं के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी। उसने सिर्फ कहा कि उससे गलती हो गई।
पाल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इन हत्याओं का तंत्र-मंत्र से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस जांच में भी किसी तांत्रिक से जुड़ा एंगल सामने नहीं आया है।
मां सदमे में, पति का अलग दावा
पूनम के अपराध सामने आने के बाद उसकी मां सुनीता सदमे में है। कई बार उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है और वे बेहोश भी हो चुकी हैं। सुनीता का कहना है कि उन्हें कभी कल्पना भी नहीं थी कि उनकी बेटी इतना बड़ा अपराध कर सकती है।
सुनीता का दावा है कि शादी से पहले पूनम बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन शादी के बाद अचानक बदल गई। वह खुद कहती थी कि उस पर एक मृत युवक का साया है। सुनीता ने कहा कि ससुराल वाले उसे तांत्रिक के पास भी ले गए थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।दूसरी ओर पूनम के पति ने साफ कहा है कि वे उसे कभी किसी तांत्रिक के पास लेकर नहीं गए।
पढ़ाई में तेज थी पूनम
पानीपत के सिवाह गांव में पूनम का मायका है। उसकी मां के अनुसार पूनम पढ़ाई में काफी तेज थी। उसने गांव के देवी लाल कन्या कॉलेज से बीए किया और करनाल के सरकारी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए। वह शिक्षक बनना चाहती थी। इसके लिए उसने समालखा के मनाना गांव स्थित देवी लाल कॉलेज से बीएड किया और प्रथम श्रेणी में पास हुई।पूनम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। उसके दो छोटे भाई हैं।
