चंडीगढ़ 09 Dec : 79वें जन्मदिन पर चंडीगढ़ के प्रो. दीना नाथ (डीएन) जौहर ने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी को मोहाली के सेक्टर-123 में स्थित एक कनाल का प्लॉट दान किया, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।
39 वर्षों तक पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में सेवाएं देने के बाद प्रो. जौहर वर्ष 2014 तक आगरा लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और 2014-2018 तक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में डीन रहे। प्रो. जौहर ने कहा, “पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़कर मैंने कमाना सीखा, अब ‘लर्न, अर्न और रिटर्न’ की तर्ज पर जीवन की यह जमा पूंजी पीयू को दे रहा हूं, ताकि देश के भविष्य के लिए कुछ बेहतर किया जा सके।”
इस अवसर पर उनकी पत्नी प्रो. आदर्श जौहर, बेटी नसीम, बहू पेमला और बेटे असीम भी उपस्थित थे। बेटी नसीम ने कहा, “पापा से जो सीखा, वही हम भी आगे बढ़ा रहे हैं।”
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2018 में लिविंग डीड की मंजूरी के बाद प्रो. जौहर और उनकी पत्नी देश के पहले दंपती बने। 2023 में उन्होंने समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए अपनी बॉडी डोनेट की भी व्यवस्था की।
प्रो. जौहर का यह कदम शिक्षा, समाज सेवा और मानवता के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत के रूप में देखा जा रहा है।
