शंखनाद और ढोल-नगाड़ों के बीच होगा भगवान का भव्य स्वागत : विधायक ग्रेवाल
लुधियाना 05 दिसंबर । भगवान श्री तिरुपति बाला जी की असीम अनुकंपा से श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट की चौथी भव्य रथयात्रा 14 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से आरम्भ होगी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सेवकों द्वारा रथयात्रा की तैयारियाँ दिन-रात जारी हैं और पूरे महानगर में भक्तों में उत्साह और भावनात्मक उमंग का माहौल है।

रथयात्रा के निमंत्रण का दौर तेज़ी से जारी है। मुनीश महाजन, अनिल गुप्ता, केशव गुप्ता सहित टीम ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बहन मनप्रीत कौर को निमंत्रण भेंट किया, जिसे उन्होंने सौहार्द का प्रतीक मानकर स्वीकार किया। इसके अलावा विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल, शविंदर सिंह संधू, पूर्व पार्षद रखविन्द्र सिंह गाबड़िया समेत सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों को भी निमंत्रण दिया गया।
विधायक भोला ग्रेवाल ने कहा कि श्री तिरुपति बाला जी त्रिलोकी नाथ हैं और उनके दर्शन सौभाग्यशाली भक्तों को ही प्राप्त होते हैं। रथयात्रा के दिन शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और खड़तालों की मंगल ध्वनि के साथ भगवान, माँ भू देवी व माँ पद्मावती के विग्रहों का स्वागत किया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रबंध समितियों का गठन किया गया है।
