पार्षद के हत्यारे का एनकाउंटर, पुलिस ने घेरा तो फायरिंग की, जवाब में टीम ने गोली मरी, गैंगस्टर का है भाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 26 मई। अमृतसर में सोमवार सुबह शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया। ये एनकाउंटर झबाल रोड पर फताहपुर सेंट्रल जेल से कुछ दूरी पर किया गया। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी गोपी घायल हो गया है। मौके से आरोपी की बाइक भी जब्त की है। इसी बाइक पर वह साथियों के साथ कत्ल करने आया था। उसके 3 साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। रविवार को आरोपियों ने हरजिंदर सिंह की गुरुद्वारे के पास हत्या कर दी थी। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें आरोपी गोलियां मारते दिख रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया।

सूचना पर आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना के बाद ही अमृतसर पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थी। कुछ देर में ही आरोपियों की पहचान कर ली गई थी। पुलिस ने कल तरनतारन के गोइंदवाल में रेड कर जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन को अरेस्ट किया। उसके बाद अमित उर्फ गोरा निवासी जंडियाला और गुरप्रीत डॉन को ग्लैक्सी होटल से अरेस्ट किया। इस बीच सूचना मिली कि इस मामले में मुख्य आरोपी गोपी झबाल की तरफ देखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीमों ने गोपी को झबाल एरिया में घेरा लिया। जब वह मेन रोड से कच्चे रास्ते में मुड़ा तो उसका मोटरसाइकिल गिर गया।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान