लुधियाना, 7 दिसंबर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं लुधियाना शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन दीवान ने ब्लॉक जे, बीआरएस नगर के निवासियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विकास संबंधी जरूरतों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। यह बैठक कुलबीर सिंह नीटा द्वारा आयोजित की गई थी।
लोगों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने के बाद पवन दीवान ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के बड़े-बड़े दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं और अब मौजूदा सरकार को सत्ता में लाने पर पछता रहे हैं।
दीवान ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने किसी भी प्रमुख वादे को पूरा नहीं कर पाई। बुजुर्गों को 2,500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया गया था, जबकि कई महीनों से 1,500 रुपये की पेंशन भी लोगों तक नहीं पहुँची। इसी तरह महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा भी अधूरा है, जिससे जनता में रोष बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की “उलटी गिनती” शुरू हो चुकी है और जनता अब इनके “झूठे वादों” में नहीं आने वाली।
बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रजीत कपूर, बृजमोहन कालिया, राजेश अग्रवाल, रमन शर्मा, राजेश कुमार, राहुल विग, रोहित पाहवा, अमरजीत धालीवाल, भूपिंदर चुघ, लवली चुघ, ईश्वर प्रसाद, कमलदीप सिंह, भवदीप सिंह और अमरजीत जुनेजा भी मौजूद रहे।
