लुधियाना 05 दिसंबर : पखोवाल रोड गांव ठेबी में असंख्य नीलगाय आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रही है इन हादसों में पिछले एक सप्ताह में कई परिवार के सदस्य अपनी जान गवा चुके है यह जानकारी विंटर होलसेल होजरी एसो के प्रधान संजू धीर ने डीसी हिमांशु जैन को दी। उन्होंने डीसी को मामले से अवगत करवाते हुए तुरंत समाधान की अपील की जिस पर डीसी जैन ने अधिकारीयों को तत्काल ऑर्डर लेने के आदेश दिए।
