लुधियाना 07 Dec । श्री दुर्गा माता मंदिर, जगराओं पुल से 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को भगवान श्री तिरुपति बाला जी की चौथी रथयात्रा संत समाज के पावन सानिध्य में आरंभ होगी। श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री शरणम् सिविल लाइन्स प्रमुख संत अश्वनी बेदी जी, रमणीक बेदी, मां रेखा बेदी, महामंडलेश्वर शेरूदास महाराज, बाबा संजय गुप्ता, जैन संत मुनि जी और कथा व्यास पुनीत भक्त माली सहित संत समाज को “जय गोविंदा” के जयकारों के बीच औपचारिक निमंत्रण दिया।
संत अश्वनी बेदी जी ने कहा कि ऐसी रथयात्राएं युवा पीढ़ी में धर्म के प्रति सम्मान का संचार करती हैं। उन्होंने बताया कि श्री शरणम् की ओर से विशाल मंच से दिव्य आरती की जाएगी।
निमंत्रण दौर में ठंडी छांव एनजीओं की चेयरपर्सन लीना टपारिया को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि एनजीओ की सैकड़ों महिलाएं एक जैसी वेशभूषा में आरती करेंगी और महिलाओं का एक जत्था भगवान का रथ खींचकर सेवा का भाग बनेगा।
ट्रस्ट ने बताया कि रथ संचालन, झाड़ू सेवा, प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल कमेटियां तैयारियों में जुटी हैं। अनेक गणमान्यों को भी निमंत्रण भेजे जा चुके हैं।
