रिपोर्ट: अजीत झा |
चंडीगढ़ 02 December : चंडीगढ़ के धनास इलाके में बीते रविवार एक महिला और उसकी साथी पर डंडों, मुक्कों और थप्पड़ों से सामूहिक हमला करने का मामला सामने आया है। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुकान लगाने जा रहीं थीं, रास्ते में रोककर गाली-गलौच शुरुआत
धनास निवासी पीड़िता बेबी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी साथी पूजा के साथ रेहड़ी पर सामान लेकर दुकान लगाने जा रही थीं।इसी दौरान बबिता नाम की महिला ने रास्ते में रोककर गाली-गलौच शुरु कर दी।
थोड़ी देर में गुड़िया, दुर्गा, सविता और कंचन भी वहां पहुंच गईं। शिकायत के अनुसार, सभी ने मिलकर दोनों महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया।
डंडों–मुक्कों से बेरहमी से पिटाई, जान से मारने की धमकी भी
पीड़िता के मुताबिक हमलावरों ने:डंडों से मारा,मुक्के और थप्पड़ों की बरसात की,जमीन पर गिरा कर पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी
हमले में बेबी और पूजा दोनों घायल हुईं। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सारंगपुर थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर नंबर 0095 दर्ज की है।मामला इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है:115(2),126(2),351(2),351(3),3(5), बीएनएस के तहत केस दर्ज |
सारंगपुर थाना प्रभारी मिनी भारद्वाज ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की गिरफ्तारी जल्द होगी।

स्थानीय लोगों में बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता
धनास के लोगों ने इलाके में लगातार बढ़ रही हिंसक झड़पों पर चिंता जताई है।उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
