देश के कई एयरपोर्ट्स में बुधवार सुबह से चेक इन सिस्टम में प्रॉब्लम आई। इससे फ्लाइट्स की टाइमिंग प्रभावित हुई। बेंगलुरु एयरपोर्ट में 42 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जबकि हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई। दिल्ली में चेक इन मैन्युअल कर दिया गया।
क्या कहा माइक्रोसॉफ्ट ने
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने सुना कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की सर्विस आउटेज हुई। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसे फेक बताया और कहा कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं है। ये सिस्टम एयरपोर्ट और इन-फ्लाइट सर्विसेज में यूज़ होता है।
दिल्ली और हैदराबाद का हाल
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। एयरलाइंस ने मैन्युअल चेक इन शुरू किया। हैदराबाद में देरी की वजह से फ्लाइट्स लेट और कुछ कैंसिल हुईं।
पिछला साइबर अटैक
पिछले महीने दिल्ली में GPS स्पूफिंग हुई थी। इससे 800 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं और 20 कैंसिल हुईं। सरकार और AAI अब एडवांस साइबर सिक्योरिटी लगा रहे हैं।
