जीरकपुर 05 दिसंबर :
शिमला-कालका हाईवे पर मंगलवार शाम एक महिला को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ढकोली निवासी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी बेटी के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थीं। जैसे ही वे शिमला-कालका हाईवे पर पहुंचीं, उसी दौरान जीरकपुर की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की कार ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शीला देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
राहगीरों ने तुरंत उन्हें संभाला और पंचकूला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायल शीला देवी ने आरोप लगाया कि कार चालक राजकुमार निवासी दिल्ली की लापरवाही के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
