हरियाणा प्रदेश ने हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने बीते चार दिनों में जिले के 101 चिन्हित हॉटस्पॉट्स में कोबिंग की। इस दौरान क्राइम ब्रांच, सभी थाना व चौकी स्तर की टीमें एकजुट होकर मैदान में उतरीं और जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से कार्रवाई की।पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई का असर साफ दिखाई दिया। ऑपरेशन के दौरान चोरी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ 12 मामले दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी किए गए आरोपियों में 9 कुख्यात फरार अपराधी भी शामिल हैं, जिन पर हिंसक प्रवृति के मामले दर्ज थे और जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे थे। पुलिस ने उनमें से एक आरोपी के पासपोर्ट को रद्द कराने का प्रस्ताव भी संबंधित विभाग को भेज दिया है, ताकि वह विदेश जाकर कानून से बच न सके।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 6 संदिग्ध मोटरसाइकिलें, सट्टा समेत अन्य मामलो में 1 लाख 18 हजार रुपये नकद, 1 टैंकर व 80 पव्वे अवैध शराब बरामद कीं। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों ने क्षेत्र के दो गन हाउसों की औचक जांच कर लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और रिकॉर्ड की गहराई से पड़ताल की।
इस अभियान की सबसे मानवीय पहल यह रही कि पुलिस केवल अपराधियों तक ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक भी पहुंची। कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते 279 गरीब व बेसहारा लोगों तक पुलिस टीमों ने खुद जाकर गर्म कपड़े, कंबल और सर्दी से बचाव का सामान पहुंचाया। पुलिसकर्मियों ने रात के समय सड़क किनारे, खाली प्लॉटों में, लोगों को ढूंढ-ढूंढकर राहत सामग्री दी। कई लोगों ने पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संवेदनशीलता से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होता है।
पंचकूला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध पर सख्त कार्रवाई और मानवीय संवेदना दोनों ही उनकी कार्यशैली के अहम हिस्से हैं। पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस हमेशा आगे रहेगी।
