अमृतसर में श्री दरबार साहिब की बेअदबी करने वाला गिरफ्तार, गुरु महाराज जी की तस्वीरें जलाने का प्रयास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 30 मई। अमृतसर में श्री दरबार साहिब और गुरु महाराज की तस्वीरों की बेअदबी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले गुरु महाराज के स्वरूपों को आदर सहित जल प्रवाह करवाया। एडीसीपी सिटी थ्री जसरूप कौर बाठ के अनुसार, थाना ए डिवीजन क्षेत्र के सिटी सेंटर के बाहर से यह घटना सामने आई। उन्हें कल यह जानकारी मिली थी कि किसी व्यक्ति ने श्री दरबार साहिब और गुरु महाराज की तस्वीरें सड़क किनारे फेंककर जलाने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही एसीपी ईस्ट डॉक्टर शीतल सिंह और थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आधी जली हुई तस्वीरों को बरामद किया। इन तस्वीरों को पूरे सम्मान के साथ श्री गोइंदवाल साहिब में जल प्रवाह किया गया। इससे पहले मौके पर निहंग सिहों और पुलिस की ओर अरदास भी की गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी का नाम सुरिंदर यादव निवासी गांव बरमानिया जिला जम्मू, बिहार अब निवासी टावर वाली गली, गोल्डन एवेन्यू, नजदीक मालमंडी, एएसआर है।

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज