डेराबस्सी 06 दिसंबर ।
सरकारी कॉलेज डेराबस्सी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कॉलेज की माइम टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित पंजाब राज्य अंतर-विश्वविद्यालय युवा मेले में प्रथम स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।
यह टीम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम के रूप में मेले में शामिल हुई थी। छात्रों ने अपनी मेहनत, समर्पण और निरंतर अभ्यास की बदौलत यह उपलब्धि प्राप्त की।
पहले भी जीत का सिलसिला जारी
उल्लेखनीय है कि कॉलेज की यह माइम टीम इससे पहले भी रूपनगर–फतहगढ़ साहिब क्षेत्रीय युवा एवं लोक मेले और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के अंतर-क्षेत्रीय युवा एवं लोक मेले में पहला स्थान हासिल कर चुकी है। लगातार मिल रही सफलताओं ने कॉलेज की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
20 विश्वविद्यालयों में अव्वल रहा डेराबस्सी कॉलेज
कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती गीतांजलि कालड़ा ने बताया कि पंजाब राज्य अंतर-विश्वविद्यालय युवा मेले में कुल 20 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से सरकारी कॉलेज डेराबस्सी की माइम टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और पूरे क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
उन्होंने माइम टीम के सदस्यों– कर्मजीत सिंह, अजय, गुड्डी कुमारी, प्रभात यादव, चेतना, आस्था और शालू – को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।
