अमृतसर के सुल्तान विंड के कोट मीत सिंह एरिया में वीरवार देर रात एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान अजयपाल सिंह, निवासी कोट मीत सिंह के तौर पर हुई है। लोकल लोगों के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे अजयपाल किसी काम से बाहर निकला था।
उसी दौरान तीन युवक वहां आ गए और अचानक उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने अजयपाल पर कई वार किए और कुछ ही सेकंड में मौके से भाग निकले। अजयपाल खून से लथपथ सड़क पर तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया।
थाना सुल्तान विंड की पुलिस मौके पर पहुंची, अजयपाल को चेक किया और, फिर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से खून के सैंपल और जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है ताकि तीनों हमलावरों की पहचान हो सके। शुरुआती जांच में यह किसी पुरानी रंजिश या पर्सनल विवाद का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
