watch-tv

छह लाख की चोरी कर महिला हुई फरार, केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/ 31 मई।
नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड में खुद को विधवा बताने वाली महिला को अपने मकान में रहने के लिए कमरा देना दुकानदार को महंगा पड़ गया। महिला दुकानदार के छह लाख रुपये लेकर फरार हो गई। मामले में दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिकरोड गांव निवासी टीकम सिंह पैठ बाजार में कपड़े की दुकान लगाते हैं। उन्होेंने बताया कि पड़ोस में कॉस्मेटिक की दुकान लगाने वाली महिला ने खुद को विधवा बताया था। कहा कि उसके दो बच्चे हैं, जिनको रहने के लिए जगह नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने मकान में महिला को रहने के लिए कमरा दे दिया। कुछ दिन तक वह वहां रहे। इसी बीच उन्होंने एक प्लॉट खरीदने के लिए छह लाख रुपये लाकर संदूक में रख दिए। इस बात की भनक महिला को लग गई। जब वह बाजार गए तो संदूक से नकदी लेकर महिला अपने बच्चों सहित फरार हो गई। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है।
-बाइक, फोन लेकर फरार हुए शातिर :
कविनगर थाना क्षेत्र में डीपीएस फाटक के पास सड़क किनारे खड़े युवक को झांसा देकर शातिर उसका मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बसंत कुंज सेक्टर 23 निवासी सौरभ ने बताया कि वह फाटक के पास खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें चाभी भी लगी हुई थी। तभी एक युवक आया और अपनी मां को बीमार बताते हुए उनसे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। उन्होंने विश्वास करके फोन उसको पकड़ा दिया। इसी बीच दूसरा युवक आया और उनकी बाइक लेकर चला गया। आरोपियों को उन्होंने पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच कराई जा रही है। युवक शराब के नशे में था।

Leave a Comment