watch-tv

केजरीवाल की जमानत पर आप वर्कर क्यों बांट रहे लड्‌डू : गुरदेव शर्मा देबी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीखे सवालों के साफ जवाब देने से बचते हुए बैकफुट पर नजर आए वरिष्ठ भाजपा नेता देबी

लुधियाना 14 सितंबर। आप सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में जमानत के चलते पार्टी वर्कर उत्साहित हैं। जबकि खासकर विपक्षी, भाजपा नेता इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को निशाना बना रहे हैं। पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रांतीय कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने तो केजरीवाल की जमानत पर आप वर्करों द्वारा लड्‌डू बांटना शर्मनाक हरकत बताया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को शर्त के आधार पर छोड़ा गया है। वह तो सीएम बने रहने के हकदार नहीं हैं। लिहाजा उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन पर सीबीआई, ईडी ने शराब घोटाला नीति के मामले  में केस दर्ज किया था। पंजाब में भी दिल्ली जैसी ही शराब नीति बनी थी। घोटाला यहां पर भी हुआ, मगर ठेके टूटने के बाद में किया गया। यहां लॉटरी सिस्टम से ठेके दिए थे। पंजाब में जल्द घोटाले का जल्द खुलासा होगा।

खुद शराब ठेकेदार होकर खामोश क्यों रहे, इस पर बीजेपी नेता देबी ने दावा किया कि हम अपनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं। जांच हो गई है, जल्द रिजल्ट सामने आएंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि देबी को केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू का नजदीकी भी माना जाता है। चुनाव में वह लगातार उनके साथ प्रचार मैदान में डटे रहे थे।

अब बिट्‌टू के चारों फोन नहीं उठते, उद्यमियों के इस गंभीर आरोप पर भाजपा नेता देबी ने बचाव में कहा कि मंत्री बिट्‌टू कुछ दिन तो बीमार रहे। वैसे तो बीजेपी ने हमेशा इंडस्ट्री की शिकायत सुनी हैं। यहां बीजेपी की पूरी टीम बैठी है, हमसे उद्यमी समस्याएं बताएं। हमारी केंद्र सरकार इंडस्ट्री के काम करने को तैयार है। हमने दिल्ली ले जाकर उनकी सुनवाई भी कराई थी।  फिर  भी किसी उद्यमी को कोई परेशानी है तो भाजपा के सिपाही बैठे हैं।

एक वायरल ऑडियो में मंत्री बिट्‌टू का कथित तौर पर नजदीकी किसी उद्यमी को धमका रहा था, इस सवाल पर वरिष्ठ भाजपा नेता देबी किंतु-परंतु के साथ बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का ऐसा वर्कर कोई नहीं है, जो धमकी देता हो। फिर भी एक्शन क्यों नहीं लिया, इस पर वह बोले कि कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया। दूसरे वीडियो सही है या गलत, दावा नहीं कर सकते हैं। फिर मामले को निपटाते बोले कि उद्यमियों को डरने की जरुरत नहीं, भाजपा वर्कर ऐसा कतई नहीं कर सकता है। संबंधित उद्यमी का भी फर्ज है कि वह आकर शिकायत करें।

————

Leave a Comment