(पंजाब/यूटर्न 10 अप्रैल): लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा से अपने उंमीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। यहां से भाजपा के दिग्गज नेता संजय टंडन को पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुना है। वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी हैं और चंडीगढ़ में संगठन को मजबूत करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार संजय टंडन के पिता का नाम बलरामजी दास टंडन है, पंजाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है। वह चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने चंडीगढ़ से सांसद किरन खेर का टिकट काट दिया है. इसी के साथ संजय टंडन को उंमीदवार घोषित किया गया है। टिकट कटने के बाद अब किरन खेर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने संजय टंडन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।
किरण खेर की प्रतिक्रिया
किरन खेर ने संजय टंडन के साथ एक फोटो साझा करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। किरने खेर ने लिखा है, संजय टंडन को बीजेपी की ओर से चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का उंमीदवार बनाए जाने पर बधाई। आपके आगामी अभियान के लिए भी शुभकामनाएं।
दो बार बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं किरन खेर
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के पूर्व प्रमुख संजय टंडन को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से अपना लोकसभा उंमीदवार घोषित किया। उन्होंने दो बार की सांसद किरण खेर का स्थान लिया है। कांग्रेस चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को मैदान में उतार सकती है। इंडिया ब्लॉक के दोनों घटक आप और कांग्रेस ने ये लोकसभा सीट कांग्रेस को दी है। जानकारी के लिए बता दें कि किरन खेर दो बार से चंडीगढ़ की सांसद रही हैं, लेकिन अब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। वहीं, संजय टंडन स्थानीय नेता हैं और चंडीगढ़ में उनकी अच्छी पकड़ है। टंडन का परिवार काफी समय से बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा हुआ है।
टिकट मिलने के बाद संजय टंडन की प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ से बीजेपी का उंमीदवार घोषित किए जाने के बाद संजय टंडन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया है। उन्होंने बतााय कि वह अमित शाह के साथ बीते पांच साल से काम कर रहे हैं। इसी के साथ संजय टंडन का दावा है कि बीजेपी के 400 पार टारगेट में सबसे पहला योगदान चंडीगढ़ लोकसभा सीट का होगा।
कौन है वो शखस जिसके लिए भाजपा ने काट दिया अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर का टिकट
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं