(पंजाब/यूटर्न 28 मार्च): लंबे समय से एक युवक से मोहब्बत नाकाम रहने पर व शादी से मुकरने का गम सहन ना कर युवती ने जान दे दी। युवती ने जहरीला पदार्थ निगला था और मौत होने से पहले वह 15 दिन तक जिंदगी और मौत के बीचा झूलती रही। मृतका के पिता की शिकायत पर थाना घलखुर्द पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना फिरोजपुर की है। पुलिस को दी गई शिकायत में 19 वर्षीय मृतक किरनप्रीत कौर के पिता मनजीत सिंह निवासी जमालपुर तिकोनी पार्क लुधियाना ने बताया है कि आरोपी लवप्रीत सिंह निवासी सोढ़ी नगर थाना घलखुर्द फिरोजपुर और किरनप्रीत काफी समय से रिलेशनशिप में थे। आरोपी लवप्रीत ने मृतका से शादी करने का वादा किया था। जब भी लडक़ी शादी करने की बात कहती, तभी लडक़ा कोई ना कोई बहाना बनाकर शादी को बात को टाल देता था। युवक बार बार वादा करके मुकर रहा था, जिससे परेशान होकर 12 मार्च 2024 को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद बिगड़ी हालत में युवती को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पंद्रह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 26 मार्च को किरनप्रीत ने दम तोड़ दिया। एसआई लखबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी लवप्रीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
नाकाम रही मोहब्बत,अंजाम तक नही पहुंची तो युवती ने जान दी
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari