हरियाना/यूटर्न/18 सितंबर: हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की उंमीदवार विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न की तुलना थप्पड़ से की है। उन्होंने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है। हाथ का चुनाव निशान है ताई। कभी गलत जगह बटन दबा आओ। दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर। 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है।
किनसे मुकाबला?
विनेश फोगाट 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को जुलाना से उंमीदवार बनाया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी। विनेश फोगाट का मुकाबला जुलाना में बीजेपी के उंमीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, जेजेपी के अमरजीत ढांडा, आईएनएलडी के सुरेंद्र लाठर और आप के कविता दलाल से है। विनेश फोगाट लगातार जुलाना में कैंपेन चला रही हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाडिय़ों से यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की।
बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि
कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बातचीत में कहा, आपको सिस्टम में जाना होगा। बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं। हमें भी इसलिए ताकतवर होना चाहिए। अगर हमारे पास सत्ता नहीं है, तो दो साल का संघर्ष पानी में बह जाएगा।
————–
विनेश फोगाट का बड़ा बयान, हाथ का चुनाव निशान है ताई, थप्पड़ का काम करेगा और…
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari