नई दिल्ली 21 जुलाई : अमेरिका में रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर दिया जिसे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक बढ़ा फायदा होने की नजर से देखा जा रहा है !
गौरतलब हैं कि हालही में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से चुनावी ताल ठोंकने का ऐलान किया था, लेकिन बढ़ती उम्र, बीमारी और फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में पिछड़ने के बाद उन पर चुनाव से हटने का खासा दबाव था. चुनाव में ट्रंप बढ़त बनाते दिख रहे थे. लेकिन अब राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
सोशल मिडिया पर चुनावी रेस से हटने का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बयान में कहा, “मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पद छोड़ दूं और अपने शेष कार्यकाल में केवल राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर ध्यान केंद्रित करूं.”
