watch-tv

टिकट न मिलने से खफा आप के अहबाब कांग्रेस में जाने के लिए कर रहे हैं तैयारी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अहबाब का दावा, वड़िंग खास दोस्त हैं, उनके

साथ पी चाय, कांग्रेस भवन अकसर जाता हूं

लुधियाना/18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी भी बगावत से जूझ रही है। आप ने यहां से विधायक अशोक पराशर पप्पी को अपना उम्मीदवार बनाया है। लिहाजा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल खफा बताए जा रहे हैं। एक बार लुधियाना वैस्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर हारे गरेवाल लोस चुनाव में इस सीट से दावेदार थे।

अब उनके  जल्द कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। वह गत दिवस कांग्रेस भवन में राजा वड़िंग से मिले भी हैं। हालांकि अहबाब ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हुई है, जो कांग्रेस भवन चंडीगढ़ की है। साथ ही दलील दी कि वह कांग्रेस भवन कोई पहली बार नहीं गए। अकसर खाना खाने कांग्रेस भवन जाते रहे हैं। उनकी कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग से अच्छी दोस्ती है। इस कारण वह उनके साथ चाय पीने के लिए कांग्रेस भवन में गए थे।

गरेवाल ने यह दावा भी कि आम आदमी पार्टी छोड़ने जैसी अभी कोई बात नहीं है। जब कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में शामिल होना होगा तो वह चोरी से नहीं जाएंगे। डंके की चोट पर उस पार्टी में शामिल होंगे। पार्टी ने जिसे टिकट देनी थी, दे दी। इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। पार्टी के लिए वह जमीनी स्तर पर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। आप से 2012 से जुड़े गरेवाला 2014 में पार्टी के जिला प्रधान भी रहे।

————-

 

Leave a Comment