केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे लुधियाना, बोले – POK और श्री करतापुर साहिब होंगे भारत में शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता में यही है विश्वास

लुधियाना 25 मई। लोकसभा चुनाव के चलते बड़े स्टार प्रचारक पंजाब पहुंच रहे है। इसी के तरह भारतीय जनता पार्टी के लुधियाना उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू के हक में प्रचार करने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी लुधियाना पहुंचे। जहां उनकी और से भाजपा के हक में जमकर प्रचार किया। इस दौरान उनकी और से एक बड़ा बयान दिया गया है। यूटर्न टाइम न्यूजपेपर के रिपोर्टर की और से उनसे पीओके और श्री करतारपुर साहिब को भारत के साथ जोड़ने की अफवाहों के बारे में पूछा गया। जिस पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर जनता में यह विश्वास है कि पीओके व श्री करतारपुर साहिब भारत में शामिल हो सकता है, तो वह होगा ही। क्योंकि आज तक किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से भारत के हक में किए गए कार्यों के चलते जनता जानती है कि यह संभव हो सकता है। क्योंकि मोदी है तो हर चीज संभव है। यही भाजपा की और से जनता में अपना विश्वास बनाया गया है। जबकि इसी विश्वास के दम पर मोदी सरकार 400 पार करके दिखाएगी।

राजस्थान व पंजाब का पुराना नाता, मुगल राज्य में दोनों खड़े
मंत्री चौधरी ने कहा कि वह पंजाब आए हैं, लोगों द्वारा भाजपा को जमकर समर्थन दिया जा रहा है। राजस्थान व पंजाब का पुराना नाता है। क्योंकि मुगल राज्य में भी दोनों प्रदेश इकट्‌ठे डटकर खड़े और लड़ाई लड़ी थी। यह शूरवीरो की धरती है। इसी लिए उन्हें यकीन है कि पंजाब में भाजपा सरकार को भारी गिनती में वोट देकर जनता विजयी बनाएगी।

विरोधी पार्टियों के नेता खुद जमानतों पर, वह क्या करेगें विकास
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता लोगों से झूठे दावे कर रहे हैं। कांग्रेस के मुखी सोनिया गांधी व राहुल गांधी खुद जमानत पर हैं, आप सरकार के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद शराब घोटाले में अभी जमानत पर आए है, जबकि उनके दो मंत्री घोटाले में फंसकर जेल में बैठे हैं। ऐसे में यह लोग खुद के किए काले कारनामों के कारण फंसे पड़े है, यह जनता का व भारत का क्या विकास करेगें। यह क्षेत्रीय व पारिवारिक पार्टियां है।

कांग्रेस परिवार ने देश के तीन हिस्से किए
चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की बात को कितना जनता गहनता से लेती है, इसके बारे में सभी जानते है। उनकी हर बात को मजाक में लिया जाता है। 60 साल तक कांग्रेस परिवार ने देश को लूटा। उनके ही नेताओं द्वारा भारत को तीन हिस्सों में बांट दिया। जबकि राहुल गांधी अब भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। खुद देश तोड़ा और अब जोड़ने की बात कहके लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित