चंडीगढ/यूटर्न/29 अगस्त: नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 2364 ईटीटी अध्यापक यूनियन के दो सदस्य बुधवार को मोहाली स्थित पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) कार्यालय के ऊपर चढ़ गए थे। 24 घंटे बाद भी दोनों ऊपर ही डटे हुए हैं। बरसात के बावजूद दोनों नीचे नहीं उतर रहे। दोनों के हाथ में पेट्रोल की बोतल है। पीएसईबी की इमारत पर चढ़े यूनियन के सदस्यों में संगरूर का गुरसेव सिंह और जलालाबाद का राजविंदर सिंह है। नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि उनकी चयन की प्रक्रिया हो चुकी है। केवल नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है। वहीं, प्रशासन उन्हें नीचे उतारने में लगा हुआ है। इमारत पर चढ़े दोनों युवकों ने एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हम सरकार के वादों से तंग होकर आज पीएसईबी के दफतर के ऊपर चढ़े हैं। लगभग एक महीना पहले हमारी स्क्रूटनी हुई है। सलेक्शन लिस्ट आ गई। बावजूद हमें सरकार की तरफ से नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे साथ आज किसी तरह की ज्यादती होती है तो हम अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। अगर हमें कुछ होता है तो इसके लिए पंजाब सरकार, प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी जिंमेदार होंगे।
—————
नियुक्ति पत्र के लिए पीएसईबी इमारत पर डटे हैं बेरोजगार अध्यापक, बरसात के बावजूद नहीं उतर रहे नीचे
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं