शिव कौड़ा
फगवाड़ा 3 मई : लायंस इंटरनैशनल 321-डी की इलैवन स्टार हंड्रड पर्सेंट एक्टिव लांयस क्लब फगवाड़ा सिटी द्वारा क्लब प्रधान लायन आशु मारकंडा के नेतृत्व में एक और नेक कार्य करते हुए जरूरतमंद परिवार के होनहार विद्यार्थी को नौंवी कक्षा की पुस्तकें भेंट की गई। इसके अलावा क्लब की तरफ से विद्यार्थी को एक महीने की स्कूल फीस भी दी गई। क्लब प्रधान लायन आशु मारकंडा ने बताया कि विद्यार्थी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई आठवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है जिस वजह से वे लोग अपने बच्चे को मिडल कक्षा के बाद उच्च शिक्षा का खर्च वहन कर पाने में असमर्थ थे। परिवार की इसी जरूरत को देखते हुए उनकी क्लब ने यह प्रोजैक्ट किया है। इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मानवतावादी) लायन गुरदीप सिंह कंग, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मनोरंजन) लायन जसवीर माही और जोन चेयरमैन लायन सुनील ढींगरा ने विद्यार्थी को आठवीं कक्षा में अच्छे अंक लेने पर बधाई दी और हायर सैकेंड्री की पढ़ाई मन लगा कर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने लायन आशु मारकंडा व उनकी टीम के इस प्रयास की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में सहयोग का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। सभी संस्थाओं को इस तरह के प्रयास अवश्य करने चाहिये। इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के कोषाध्यक्ष लायन जुगल बवेजा और विजय अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।
तस्वीर कैप्शन: