जीरकपुर 19 Aug : शहर में स्नेचिंग की वारदातें तो आम हो गई है, रोजाना एक से दो वारदातें सामने आ ही जाती है। सोमवार दुपिहर करीब ढाई बजे एक युवक मोबाईल का इस्तेमाल करते हुए सड़क किनारे खड़ा था तो एक मोटरसाइकल पर सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाईल छीन के फरार हो गए। जब तक युवक कुछ कर पाता युवक तेजी से पटियाला हाइवे की तरफ फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। युवक द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए रमेश कुमार ने बताया की वह सड़क क्रास करने के लिए सड़क किनारे खड़ा था उसका एक मेसेज आया तो वह मोबाईल चैक कर रहा था। अचानक उसके हाथ से मोबाईल किसी ने खिंच लिया। जब तक उसे कुछ समझ आता तो वह दोनों युवक काफी दूर निकल गए थे। रमेश ने बताया की सनेचरों के मोटरसाइकल पर नंबर प्लेट नही थी और उसने काफी शोर भी मचाया लेकिन सनेचर फरार होने में कामयाब हो गए।
मोटरसाइकल सवार दो युवक पैदल जा रहे राहगीर से मोबाईल छीन हुए फरार
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं