watch-tv

बाबा वडभाग सिंह के डेरे से लौटते समय कार रोपड नहर में गिरी,दो महिलाओं व दो बच्चों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब /23 मई: श्रद्वा के साथ हिमाचल में बाबा वडभाग सिंह डेरे के दर्शन करने गये थे,पर होनी को कुछ और ही मंजूर थी,लौटते समय कार रोपड नहर में गिर गई और दो महिलाओं व दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा समराला में झाड़ साहिब के पास हुआ है। जबकि, एक बच्चा पानी में बह गया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान महिंदर कौर (68), उनकी बेटी करमजीत कौर (47) और गगनजोत कौर (15) के रूप में हुई है। वहीं, पानी में बही एक लडक़ी का शव बरामद किया गया है। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो सकी है, जबकि सुखप्रीत सिंह (7) का बह जाने के बाद से कुछ अता-पता नहीं है। वहीं, घायलों की पहचान अमनप्रीत कौर निवासी सिहोडा, सरुप सिंह निवासी चीमा, प्रीतपाल कौर निवासी सिहोडा, रूप सिंह निवासी लद्धड़, संदीप कौर, प्रवीण कौर दोनों निवासी निजामपुर, बलजिंदर सिंह निवासी सिहोड़ा, सुखबीर कौर, ज्ञान कौर दोनों निवासी निजामपुर, मनप्रीत कौर निवासी डांगो, जीवन सिंह निवासी सिहोड़ा और गुरप्रीत सिंह निवासी निजामपुर के तौर पर हुई। बताया जाता है कि खन्ना में पायल के गांव निजामपुर के रहने वाले 16 लोग बाबा वडभाग सिंह माथा टेकने गए थे। ये लोग महिंद्रा पिकअप बोलेरो में थे और इनमें 4 बच्चे भी थे। माथा टेक कर जब ये लोग लौट रहे थे, तब सुबह करीब 7 बजे झाड़ साहिब के पास इनकी गाड़ी नहर में गिर गई। ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी के आगे से एकदम से एक बाइक निकली। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे के बाद समराला और चमकौर साहिब पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बड़ी संखया में लोग भी जमा हो गए।
उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और गाड़ी निकालने के लिए क्रेन मंगाई। उसकी मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। साथ ही पिकअप में सवार लोगों को भी नहर से निकालकर सडक़ पर लाए। यहां घायलों को लोगों ने अस्पताल भेजा। सभी घायलों को चमकौर साहिब के अस्पताल में ले जाया गया है। वहां सभी का उपचार जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है,पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों के हवाले कर दिये है,जबकि नहर में बहे बच्चे की गोताखोरों की सहासता से तालाश की जा रही है।

Leave a Comment