गाजियाबाद/29 अप्रैल।
रेलवे से सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 5.5 लाख की ठगी कर ली। शातिरों ने ताइवान से कुरियर में उनके नाम से संदिग्ध सामान आने की बात कह पहले डराया और फिर रकम ऐंठ ली। सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी ने एफडी तुड़वाकर ठगों के बताए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। वहीं, वसुंधरा निवासी लोकमाता साहू से भी साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 8.65 लाख की ठगी कर ली।
रेलवे से सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी ने बताया कि उनके पास सनाया नाम की युवती की कॉल आई थी। युवती ने बताया कि वह मुंबई से बोल रही है। ताइवान से उनके नाम पर कुरियर आया है। कुरियर में लैपटॉप, कपड़े, जूते और कुछ संदिग्ध सामान है। इसके बाद एक युवक ने, जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहा था उसने बात की। उसने महिला कर्मी को जेल जाने का डर दिखाया। शातिरों ने डीपी पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगाया हुआ था, जिससे वह डर गईं। इसके बाद शातिरों ने कहा कि वह अपने खाते में जमा रुपये में 84 फीसदी रकम उनको भेज दें। डर की वजह से उन्होंने दिए गए खाता नंबर में 5.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उनको अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
वहीं, वसुंधरा निवासी लोकमाता साहू ने बताया कि साइबर ठगों ने पार्सल आने की बात कह मनी लॉन्ड्रिग के मामले में फंसाने का डर दिखाया। बाद में उनसे 8.65 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने इसका एक परिचित से इस बात का जिक्र किया तो उनको अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी हुई। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिन खातों में रकम भेजी गई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि किसी के भी बहकावे में न आएं।
टास्क पूरा करने के नाम पर 36.66 लाख का लगाया चूना
खोड़ा निवासी रिजेश राज ने बताया कि वह कुछ समय से बेरोजगार हैं। उनको कुछ काम शुरू करना था। उनके पास एक मैसेज आया। साइबर ठगों ने लालच दिया कि यदि वह टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का बिजनेस शुरू करें तो उनको कमाई होगी। उसकी बातों में आकर उन्होंने जैसा बताया, वह करते चले गए। ठगों के कहने पर उन्होंने दिए गए खाते में 20 बार में 36.66 लाख रुपये भेज दिए। मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, प्रताप विहार निवासी दीप्ति किरण ने बताया कि उनको व्हाट्सएप पर मैसेज मिला। जिसमें टास्क पूरा करने पर कमाई होने की बात लिखी थी। लालच में आकर उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो नंबर मिला। जिसपर बात हुई। साइबर ठगों ने कहा कि निवेश करने पर उनको कमाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बातों में आकर तीन लाख रुपये शातिरों के बताए खाते में भेज दिए। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है।
डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी सहित दो से ठगे 13.70 लाख
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi