शिव
फगवाड़ा, 25 मार्च : होला मोहल्ला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पलाही बाईपास पर होला मोहल्ला लंगर कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय लंगर 25 मार्च 2024 को समाप्त हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर छका। इस लंगर का आयोजन होला मोहल्ला लंगर कमेटी द्वारा नगर पंचायत, गुरुद्वारा बाबा टेक सिंह, माई भागो सेवा सोसायटी, गुरुद्वारा गुरु रविदास जी महाराज, शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब, गुरु हरगोबिंद वेलफेयर सोसाइटी, गुरु हरि राय फुटबॉल अकादमी के सहयोग से किया गया था। सुखविंदर सिंह सल्ल, रणजीत कौर सरपंच, जसबीर सिंह बसरा, नंबरदार सुरजन सिंह, रविपाल पंच, मनोहर सिंह पंच, मदन लाल पंच, जस्सी सल्ल, गुरनाम सिंह सल्ल, राजिंदर सिंह बसरा, लहिंबर सिंह बसरा, गोबिंद सिंह कोच, पाला सल्ल, दरबारा सिंह, बिंदर फुल, मनजोत सिंह सग्गू, बलबीर सिंह धीरा, रवि सग्गू, पलविंदर सिंह प्रधान, बलविंदर सिंह फोरमैन, गुरचरण सिंह बसरा आदि ने होला मोहल्ला के दौरान श्रद्धालुओं को बधाई दी और लंगर स्थल पर पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया। वर्तमान में, जोगिंदर सिंह मान आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी हैं और बलविंदर सिंह धालीवाल विधायक हैं। फगवाड़ा, संतोष कुमार गोगी जिला अध्यक्ष एससी विंग, तलविंदर सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी, तीर्थ सिंह मौली, सुखविंदर सिंह अध्यक्ष सर्ब यावाहन सभा और इलाके के प्रमुख नेता लंगर स्थल पर पहुंचे और लोगों को होला मोहल्ला की बधाई दी।