श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर बलटाना में किया गया तुलसी विवाह 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 02 Nov । आज श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर बलटाना में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद नेहा शर्मा की अगुवाई में महिलाओं द्वारा ठाकुर जी की बारात निकाली गई जो की श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर में पहुंची जहां पर उनके तुलसी माता के साथ फेयर की रसम पूर्ण की गई यह रस्म मौके मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मणि शर्मा के साथ कृष्ण अग्रवाल, महावीर जैन, संजय, चंद्रप्रभा, नीरज कांत शर्मा, उषा गुप्ता, श्वेता, नीलम,संतोष और पंडित चांदीराम भी उपस्थित थे। तुलसी विवाह की सारी रसमें अदा करने के बाद इस मौके पर पहुंचे हुए लोगों के लिए खानपान का भी प्रबंध किया गया था।

Leave a Comment