ट्राइडेंट यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को लुधियाना में, नामी हस्तियां रहेंगी खास मेहमान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी और यूटर्न के इस समारोह के चीफ गेस्ट मंत्री संजीव अरोड़ा, कांग्रेस प्रदेश राजा वड़िंग, डीसी, सीपी होंगे

लुधियाना, 10 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 12 अगस्त को होना। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।

इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह में चीफ गेस्ट पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा और कांग्रेस प्रदेश प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चीफ गेस्ट होंगे। साथ ही डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और पुलिस कमिश्नर स्वपन्न शर्मा भी खास मेहमान रहेंगे। इनके अलावा तमाम नामचीन उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतों और गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी।

आयोजक इस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियों में लगे हैं। समारोह का मकसद हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर को बढ़ावा देने के साथ अवॉर्ड सेरामनी में विकसित हुई ‘पिक-एंड चूज’ की गलत नीति के खिलाफ भी जागरुकता पैदा करना है। यहां काबिलेजिक्र है कि कारोबारी महानगर लुधियाना में 33 यंग एन्टरप्रिन्योर की यह सराहनीय पहल की गई है।

———–

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।