जनहितैषी और यूटर्न के इस समारोह के चीफ गेस्ट मंत्री संजीव अरोड़ा, कांग्रेस प्रदेश राजा वड़िंग, डीसी, सीपी होंगे
लुधियाना, 10 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 12 अगस्त
को होना। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।
इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह में चीफ गेस्ट पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा और कांग्रेस प्रदेश प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चीफ गेस्ट होंगे। साथ ही डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और पुलिस कमिश्नर स्वपन्न शर्मा भी खास मेहमान रहेंगे। इनके अलावा तमाम नामचीन उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतों और गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी।
आयोजक इस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियों में लगे हैं। समारोह का मकसद हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर को बढ़ावा
देने के साथ अवॉर्ड सेरामनी में विकसित हुई ‘पिक-एंड चूज’ की गलत नीति के खिलाफ भी जागरुकता पैदा करना है। यहां काबिलेजिक्र है कि कारोबारी महानगर लुधियाना में 33 यंग एन्टरप्रिन्योर की यह सराहनीय पहल की गई है।
———–