ट्राइडेंट फाउंडेशन ने 6 लाख फंड देकर बरनाला के गांव में कराया है सरकारी स्कूल का रेनोवेशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल स्टाफ और गणमान्य लोगों ने सराहा ट्राइडेंट फाउंडेशन के इस नेक प्रयास की

बलविंदर आजाद

बरनाला 6 अक्टूबर। विश्व प्रसिद्ध ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता और मधु गुप्ता द्वारा संचालित ट्राइडेंट फाउंडेशन ने सराहनीय प्रयास किया। संस्था ने जिले के गांव धौला स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में 6 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देकर रेनोवेशन कराया है।

ट्राइडेंट के अधिकारी रुपिंदर गुप्ता ने बताया कि ट्राइडेंट फाउंडेशन ने धौला के सरकारी मिडिल स्कूल के फर्श, खाने वाला शैड, पेयजल की व्यवस्था और पानी टंकी का नवीनीकरण करा स्कूल को नया रूप दिया है। दरअसल स्कूल का फर्श नीचा होने से बरसात में वहां पानी भर जाता था। जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ने में काफी मुश्किल आती थी। वहीं शैड की खराब हालत से बच्चों के लिए हाइजेनिक खाना बनाने में भी समस्या आती थी।

इसके अलावा पानी की टंकी भी इस्तेमाल लायक नहीं थी। जब यह मामला स्कूल समिति द्वारा ट्राइडेंट फाउंडेशन के ध्यान में लाया गया तो तुरंत काम शुरू करते हुए लगभग 6 लाख रुपये की राशि से स्कूल में सारा रेनोवेशन कराया गया। स्कूल के प्रिंसिपल वरिंदर कुमार ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता और मैडम मधु गुप्ता का आभार जताते उनके इस नेक प्रयास की सराहना की।

————

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद