(पंजाब/23 अप्रैल): बठिंडा में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बहने जिंदा जल गई,हुआ यह कि बाहर झुगियों में आग लगने के कारण वह आग से बचने के लिये कमरे में छिप कर जान बचाने लगी लेकिन अचानक कमरे में गैस सिलेंडर फट गया और दोनों बहने जिंदा जल गई। मंगलवार सुबह करीब 20 झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इनके अलावा कई लोग झुलस गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना उडिय़ा कॉलोनी की है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक जगरूप सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवारों को हर संभव मदद करने का वादा किया। स्थानीय व्यक्ति दयानंद ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आग लगने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोगों में शोर मच गया। अधिकतर लोग सोए हुए थे, इसके चलते वह आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। बताया गया है कि आग खाना बनाते हुए लगी है। मृतक बच्चियों के पिता ने बताया कि झुग्गियों में ही रह रहा एक परिवार खाना बना रहा था। अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग झुग्गियों में फैल गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उसकी दोनों बेटियां भी आग से बचने के लिए दूसरे कमरे में जाकर छिप गईं। उसी कमरे में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया। जब दोनों बेटियां कहीं दिखाई नहीं दी तो वह उन्हें ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा। वहां दोनों बुरी तरह झुलसी हुई थीं। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दर्दनाक हादसा: आग से बचने के लिये कमरे में छिपी तो सिलेंडर फटा,जिंदा जली दो बहनें
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं