सनरूफ से बाहर निकल हुल्लड़बाजी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 02 Nov :  ट्रैफिक पुलिस ने अंबाला–चंडीगढ़ हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान सनरूफ से बाहर निकलकर हुल्लड़बाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपये का चालान काटा है। यह चालान कार मालिक को ऑनलाइन भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, एक होंडा कार में कुछ युवक-युवतियां चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलते हुए हूटिंग और हुल्लड़बाजी शुरू कर दी। इस हरकत का वीडियो एक राहगीर ने बनाकर ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया।

 

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अंग्रेज सिंह ने बताया कि चलती गाड़ी में खड़े होकर सनरूफ से बाहर निकलना न केवल खतरनाक है बल्कि कानूनन अपराध भी है। इसके अलावा सड़क पर हुल्लड़बाजी करना दूसरों की जान को खतरे में डालने जैसा है।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत हुल्लड़बाजी के लिए 5,000 रुपये और खतरनाक ड्राइविंग के लिए 2,000 रुपये का चालान काटा है। यह चालान संबंधित कार मालिक को ऑनलाइन भेज दिया गया है।

 

पुलिस ने अपील की है कि सड़क पर स्टंट या हुल्लड़बाजी जैसी हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं, इसलिए वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करें।

Leave a Comment