ट्रैफिक-कानून सिर्फ आम लोगों के लिए ! बेखौफ सरकारी बसों के चालक ओवरस्पीड के ‘माहिर’ और करते हैं हादसे

बेखौफ सरकारी बसों के चालक ओवरस्पीड के माहिर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर-कपूरथला रोड पर ओवरस्पीड पीआरटीसी बस की टक्कर से मिनी ट्रक में सवार 3 सब्जी कारोबारियों की मौत

,,,

रॉन्ग साइड से बस लाया ड्राइवर, मिनी ट्रक के परखच्चे उड़े, गुस्साए परिजनों-गांववालों ने लाशें रख लगाया जाम

जालंधर,19 अगस्त

यहां कपूरथला रोड पर मंगलवार सुबह मंड गांव के पास ओवरस्पीड पीआरटीसी बस ने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन सब्जी कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन सब्जी कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।बेखौफ सरकारी बसों के चालक ओवरस्पीड के माहिर
लोगों के मुताबिक, सरकारी बस होने के बावजूद ड्राइवर उसे रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में ला रहा था। अचानक सामने से आए मिनी ट्रक के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतक कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों थे। इनमें राकेश निवासी दीप नगर कॉलोनी, मुकेश कुमार निवासी और ईश्वर बिंद निवासी नई सब्जी मंडी ( सभी कपूरथला) से थे। जो सुबह सब्जियां लेकर जालंधर की तरफ रहे थे। थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया।
दूसरी तरफ, हादसे की खबर फैलते ही इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए। गुस्साए परिजनों और लोगों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों के मुताबिक इस सड़क पर लंबे समय से हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पीआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत की।