watch-tv

आज स्कूल ऑफ एमिनेंस के बाहर जुटे पेरेंट्स ने गलतफहमी में किया हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दाखिले को लेकर लुधियाना के चंडीगढ़ रोड
वाले स्कूल में भड़के परिजनों ने लगाए आरोप

लुधियाना/12 अप्रैल। यहां चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस के बाहर जमा पेरेंट्स ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने दाखिले की प्रक्रिया को लेकर स्कूल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
पेरेंट्स का कहना था कि आज 6वीं कक्षा का स्कूल ऑफ एमिनेंस का एट्रेंस टेस्ट के नतीजे आए। करीब 700 बच्चों ने परीक्षा दी, लेकिन सिर्फ 20 बच्चों के नाम एडमिशन लिस्ट में लिखे गए। स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा। वे लोग सुबह से लाइनों में खड़े है। हालांकि उनसे जब पूछा गया कि उनके बच्चों ने एंट्रेंस टेस्ट दिया है या रजिस्ट्रेशन फार्म ऑनलाइन भरा है तो वह कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे।
दूसरी तरफ, स्कूल के प्रिसिंपल जसविंदर सिंह के मुताबिक स्कूल नया होने के कारण लोगों में बच्चों को दाखिला कराने के लिए उत्साह है। कई दिन से लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर इकट्‌ठी हो रही है। रोजाना 20 से 30 बच्चों की एडमिशन मिल भी रहे हैं। छात्रों के अभिभावकों को अनुशासन में रहना चाहिए। लोगों की भीड़ धक्का-मुक्की करके स्कूल में घुसने की कोशिश करते हैं। स्कूल में कुल 160 सीटें हैं, अधिकतम 220 बच्चे ही स्कूल में दाखिले ले सकते हैं। कुछ लोगों को यह भी पता नहीं कि स्कूल में यह एंट्रेंस टेस्ट है, जो छात्र क्लियर करेगा, उसका ही दाखिला होगा। कई परिजन फार्म रजिस्ट्रेशन भरने को ही एडमिशन मानकर शोर मचा रहे हैं।
————–

Leave a Comment