watch-tv

दूधेश्वर नाथ मंदिर जाने वालों को नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/ 31 मई।
जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग शुल्क वसूलने से नाराज दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने चार जून के बाद आंदोलन की चेतावनी के बाद हरकत में आ गई। अधिकारी बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे और पार्किंग स्थल पर बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। साथ ही, महंत के साथ बैठक कर आश्वासन दिया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मंदिर के महंत ने इस मामले को महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह के समक्ष उठाया था। महंत ने अपनी शिकायत में कहा कि पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। नगर निगम को यहां सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, लेकिन मंदिर के पास पार्किंग स्थल आवंटित करके व्यवस्था बिगाड़ दी गई है। मंदिर में आने वाले लोगों को भी पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। अगर श्रद्धालु सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं तो इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी और पार्किंग प्रभारी डॉ. संजीव सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मंदिर पहुंचे और महंत नारायण गिरी के साथ मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व पार्षद जाकिर सैफी ने भी अपने सुझाव रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग से अलग मार्ग को सुचारू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने पार्किंग स्थल का जायजा लिया। मार्ग को सुचारू कराया गया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था कराई गई। महापौर ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Leave a Comment