मिलिट्री कैंप में घुसकर आर्मी मेजर के घर चोरों ने की वारदात, कीमती सामान चुराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 सितंबर। लुधियाना के ढोलेवाल स्थित आर्मी मिलिट्री कैंप में घुसकर चोरों ने मेजर के घर से कीमती सामान चोरी कर लिया गया। इस दौरान लैपटॉप, एक मोबाइल, एक सरकारी मोबाइल, घड़ी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने सचिन शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए सचिन शर्मा ने बताया कि वे आर्मी में बतौर मेजर तैनात है। उन्हें ढोलेवाल मिल्ट्री कैंप के अंदर रिहायश मिली हुई है। वे 18 सितंबर से 21 सितंबर तक बाहर गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से चोरों द्वारा उनकी रिहायश में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस द्वारा कैंप के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Comment

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन