जालंधर/यूटर्न/29 मार्च। भाजपा में शामिल होने वाले आप विधायक शीतल अंगुराल के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट के सरगना के साथ कथित संबंधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उन दोनों की तस्वीर समेत खबरें सियासी-हल्कों में खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल तक खुद अंगुराल और भाजपा-कैंप ने चुप्पी साध रखी है।
कौन है ड्रग-माफिया : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गत दिनों एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जो कूरियर सेवाओं के माध्यम से विभिन्न देशों में अफीम की आपूर्ति करता था। इस रैकेट के मास्टरमाइंड की पहचान जालंधर के युवक मनीष उर्फ मनी ठाकुर के रूप में हुई थी, जो यूके में रहता है। चर्चाओं के मुताबिक, आप से विधायक बने शीतल अंगुराल ने एक आला पुलिस अफसर से अपने इस कथित दोस्त के खिलाफ आरोप वापस लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की थी।
चर्चा है कि उस पुलिस अफसर ने विधायक की बात सुनने से इनकार कर दिया था। तब अंगुराल ने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मुख्यमंत्री से भी संपर्क किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने फटकार लगाई। यह मामला भी अंगुराल के ‘आप’ छोड़ने की एक वजह बना। अब सोशल मीडिया में अंगुराल और मनी ठाकुर की तस्वीरें भाजपा के लिए चुनावी-माहौल में बेवजह बड़ी परेशानी पैदा कर सकती हैं।
दूसरी तरफ, राजनीतिक हल्कों में इस खबर से माहौल गर्माने लगा है। खासकर आप और कांग्रेस समर्थक इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं, एक अदना से कौंसलर के भी बीजेपी में शामिल होने पर उसका जोर-शोर से प्रचार करने की मुहिम जारी है। जबकि भाजपा में आए आप विधायक पर लगे गंभीर आरोपों वाली चर्चाओं का किसी भी भाजपा नेता ने खुलकर खंडन अभी तक नहीं किया है।
चुनावी-समर में ‘ये दाग अच्छे नहीं’ भाजपा के लिए आप छोड़ बीजेपी में गए अंगुराल की ड्रग माफिया से नजदीकियों को लेकर सियासी-हल्कों में चर्चाएं
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं