watch-tv

किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसान, पुलिस के रोकने पर हुआ हंगामा, अफसर बोले ऊपर से हैं ऑर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 नवंबर। खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। वीरवार को कुछ किसान अस्पताल में डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। जिसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस अफसरों और किसानों में काफी देर तक बहस हुई। मौके पर पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया। हालांकि किसानों का आरोप था कि पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें ऊपर से ऑर्डर हैं कि किसी को न मिलने दिया जाए। ऊपर से किसके ऑर्डर हैं, यह पूछने पर उन्होंने नहीं बताया। हिरासत में लिए किसानों को पुलिस पुलिस अपने साथ थाने ले गई। वहीं, कई किसान अस्पताल में ही डटे रहे।

पंजाब सरकार एमएसपी नहीं खरीद रही फसल
इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पिछली बार किसानों के दिल्ली कूच का कारण 3 कृषि कानून थे। तीनों कृषि कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए। अब कोई मुद्दा नहीं है। हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। केंद्र सरकार ने भी एमएसपी पर खरीद की है और राज्य सरकार ने भी। इसी तरह अगर सभी राज्य अपने किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना शुरू कर दें तो कोई दिक्कत नहीं है।

100 से ज्यादा किसानों का जत्था खनौरी बॉर्डर रवाना
पंजाब के अमृतसर के पंधेर कलां गांव से 100 से ज्यादा किसानों का जत्था आज खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। आज सरवन सिंह पंधेर अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की। ​​इसके साथ ही पंधेर गांव से भी एक बड़ा जत्था रवाना किया गया, जो पंजाब बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन को और तेज करेगा।

Leave a Comment